19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र को यहां के जनप्रतिनिधियों ने ही लूटा : बंधु

किस्को/लोहरदगा. मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने खरकी पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. वे यहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा है. यहां के जनप्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र के जनता के साथ धोखा किया है. युवा वर्ग के लोग बेरोजगारी […]

किस्को/लोहरदगा. मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने खरकी पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. वे यहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा है. यहां के जनप्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र के जनता के साथ धोखा किया है. युवा वर्ग के लोग बेरोजगारी से परेशान हैं.

स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. पढ़ाई का स्तर खराब है. पेयजल की सुविधा नहीं है. बिजली की व्यवस्था नहीं है. स्वास्थ्य सुविधा नहीं है. इनके निदान के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है. प्रखंड में एक भी बेहतर कॉलेज नहीं है. स्थानीय नेताओं ने क्षेत्र की जनता को सपने दिखा कर खुद की झोली भरी है. मौके पर समसेर आलम, कैश आलम, इस्तियाक अहमद, ताजउद्दीन, प्रकाश नायक, महावीर उरांव, सीताराम भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें