8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमें बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए

लोहरदगा. सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में विभाग स्तरीय प्रधानाचार्यों की बैठक का समापन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजीव कांत उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ आत्मसात होने और पढ़ाई को रुचि कर बनाना आचार्यों की महानता है. हम हर पल बच्चों के मनोभाव को परखना चाहिए. तभी बच्चों का […]

लोहरदगा. सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में विभाग स्तरीय प्रधानाचार्यों की बैठक का समापन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजीव कांत उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ आत्मसात होने और पढ़ाई को रुचि कर बनाना आचार्यों की महानता है. हम हर पल बच्चों के मनोभाव को परखना चाहिए. तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है.
हमें बच्चों के साथ सद्व्यवहार करना चाहिए, ताकि बच्चे भी सम्यक और सदभाव के साथ विद्यालय के विकास में सहयोग करेंगे. कार्यक्रम में रमेश मणी पाठक, कुमार विमलेश एवं आरबी शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन आरबी शर्मा ने किया. मौके पर शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि आचार्य प्रतिभावान होते हैं. वे सतत शिक्षा के विकास के लिए प्रतिभा को निखारें. कृष्णा प्रसाद ने कहा कि बच्चों का भविष्य आचार्यों पर निर्भर करता है. बच्चे को समाज के मुख्यधारा से नहीं भटकने देने में भी आचार्यों की अहम भूमिका होती है.
महेश भगत ने कहा कि शिक्षा का विकास ही जीवन का लक्ष्य है. प्रधानाचार्यों की बैठक का मुख्य उद्देश्य आचार्यो के बीच सामंजस्य एवं समरसता का भाव, बच्चों के प्रति आत्मीयता पर बल देने के लिए किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश्वर पांडेय, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, गणेश प्रसाद, अशोक साहू, रीता तिवारी, राजकुमार दीक्षित, अशोक सिंह, महेंद्र मिश्रा, कुशवाहा कांत, कमलावती सिंह, सुनिता कुमारी, सरिता कुमारी, त्रिलोचन साहू, नंदकिशोर साहू, जगदीश पांडेय का मुख्य योगदान रहा. मौके पर महेंद्र कुमार लाल, डुमेश साहू, संतोष कुमार, उषा सिंह, विश्वनाथ महतो, देवकुमार सिंह, बालकेश्वर साहू, मानेश्वर सिंह, सुरेंद्र पाठक, योगेंद्र सिंह, कृष्णा प्रसाद, अजय अग्रवाल, सचिदानंद अग्रवाल, शशिधर लाल अग्रवाल, लक्ष्मी भगत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel