12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Instagram ने जोड़ा नया AI फीचर, अब 5 और भारतीय भाषाओं में मिलेगा रील्स का ट्रांसलेशन, जानें कैसे करेगा काम

Instagram अपने AI वॉइस ट्रांसलेट फीचर को अब भारत की पांच भाषाओं में ला रहा है. इनमें बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी शामिल हैं. जल्द ही यूजर्स रील्स को दूसरी भाषा में डब कर पाएंगे, वो भी इस तरह कि क्रिएटर की आवाज और होंठों की मूवमेंट वैसी ही बनी रहेगी.

Instagram ने बताया है कि वह अपना AI वॉयस ट्रांसलेट फीचर अब भारत की 5 नई भाषाओं में लाने वाला है. यह फीचर पहले इंग्लिश, हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगाली जैसी भाषाओं में Reels को डब और लिप-सिंक करने के लिए दिया गया था. अब कंपनी इसे बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी में भी लाने की तैयारी कर रही है. हालांकि Meta का कहना है कि ये फीचर इन भाषाओं में यूजर्स को आने वाले महीनों में मिलना शुरू होगा.

Instagram पर Reels का Translate फीचर कैसे काम करेगा?

Reel अपलोड करते समय आपको एक नया ऑप्शन दिखेगा जिसका नाम है ‘Translate your voice with Meta AI.’ इंस्टाग्राम फिलहाल Reels को अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगाली में ट्रांसलेट करने का ऑप्शन आपको देता है. लेकिन आने वाले अपडेट में इसमें कई और भारतीय भाषाएं भी जुड़ेंगी. इसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से आसानी से चुन पाएंगे.

Instagram ने Edits में जोड़े इंडियन फॉन्ट्स

Instagram ने अपने Edits ऐप में इंडियन फॉन्ट्स जोड़ दिए हैं. अब क्रिएटर्स देवनागरी और बंगाली-असमिया लिपि वाले फॉन्ट्स यूज कर सकते हैं. इन फॉन्ट्स से यूजर अपने टेक्स्ट और कैप्शन को स्टाइल कर सकेंगे. इससे हिंदी, मराठी, बंगाली और असमिया जैसी भाषाओं में कंटेंट बनाना और भी आसान होगा. कंपनी का कहना है कि यह नया अपडेट आने वाले कुछ दिनों में Android यूजर्स तक पहुंच जाएगा.

Edits ऐप में नए इंडियन फॉन्ट्स कैसे इस्तेमाल करें?

  • सबसे पहले अपने Android फोन में Edits ऐप को नए अपडेट के बाद खोलें.
  • अब जिस वीडियो को एडिट करना है, उसे अपलोड करें और एडिटिंग टाइमलाइन पर जाएं.
  • नीचे दिए गए टूल्स में से Text पर टैप करें.
  • इसके बाद ‘Aa’ आइकन पर क्लिक करें, जहां आपको सारे फॉन्ट दिख जाएंगे.

अगर आपके फोन में पहले से देवनागरी या बंगाली-असमिया भाषा सेट है, तो नए इंडियन फॉन्ट अपने आप फॉन्ट लिस्ट में दिख जाएंगे. बाकी यूजर्स को ‘All fonts’ वाले सेक्शन में थोड़ा नीचे स्वाइप करना होगा, वहां से आप अपनी पसंद की इंडियन भाषा के फॉन्ट चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Instagram का एल्गोरिदम क्यों नहीं कर रहा आपकी Reel को पुश? कंटेंट बनाने से पहले ध्यान में रखें ये बातें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel