लोहरदगा : बम होने की अफवाह में सदर थाना एवं सीआरपीएफ के जवानों को रेलवे ट्रैक तथा शहरी क्षेत्र में बन रहे पुलों के डायवर्सन पथ में जांच करना पड़ा. जानकारी के अनुसार सदर पुलिस ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रांची–लोहरदगा रेलवे ट्रैक में बम होने की सूचना दी गयी.
पुलिस अफरा–तफरी में रेलवे ट्रैक तथा डायवर्सन पथ में सघन जांच किया. कहीं से किसी प्रकार का आपत्तिजनक विस्फोटक बरामद नहीं हुआ. पुलिस जांच के समय खोजी कुत्ते को भी अपने साथ लेकर खोजबीन की.