लोहरदगा़ लोहरदगा में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 28 पैकेट में लगभग 46 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बरामद गांजा की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी गयी है. एसपी सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना व उनके निर्देश पर छापेमारी दल का गठन कर बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत आरेया गांव निवासी संदीप साहू के घर से 43 किलो और सदर थाना क्षेत्र के राजा साहू के घर से तीन किलो गांजा बरामद किया गया. मामले को लेकर संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. लोहरदगा एसपी ने पक्षकारों को बताया कि पुलिस को गांजा की अवैध बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इसी को ध्यान में रखते हुए गुप्त सूचना पर मुख्यालय डीएसपी समीर तिर्की के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. अभियान में संदीप साहू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, इसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. वहीं, दूसरी जगह से छापामारी में तीन किलो गांजा जब्त किया गया. छापेमारी अभियान में डीएसपी समीर कुमार तिर्की, पुलिस निरीक्षक संदीप रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी (बगड़ू) नरेश कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक वृंदा उरांव, लालजीत तुरी, हवलदार रिचर्ड सोरेन, मर्यानुस कुजूर, तकनीकी शाखा के नीरज कुमार मिश्रा, आरक्षी निर्मल मार्शल मिंज, बुधराम सिंह मुंडा, भारत सिंह, राजीव मुखियार, लक्ष्मण उरांव, अनुज साहू, संजय गोप शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

