किस्को/लोहरदगा : किस्को प्रखंड अंर्तगत बालाटोली गांव निवासी नसीम खान का11 वर्षीय पुत्र साबीर खान को लाइलाज बीमारी जैपनीज इन्सेफ्लाइटिस हो गया है. बीमारी का पता चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. यह बीमारी काफी घातक एवं संक्रामक भी है.
बताया जाता है कि साबीर खान पिछले 20 दिनों से बीमार था. स्थानीय स्तर पर उसका इलाज कराया गया. जिसमें उसे मलेरिया एवं टाइफाइड कहा गया. दवा खाने के बाद भी उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. तबीयत और बिगड़ती चली गयी. जिसके बाद उसके पिता ने रांची के प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया.
तबीयत में सुधार न देख उसे रिम्स ले जाया गया. जहां इस बीमारी का पता चला. बीमारी के संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी में सौ प्रतिशत मृत्यु दर है एवं इसके इलाज हेतु कोई दवा उपलब्ध नहीं है. बीमारी के प्रकाश में आने के बाद एचओडी रिम्स के द्वारा लोहरदगा सीएस को तत्काल इसकी सूचना दी गयी.
साथ ही उक्त गांव में स्वास्थ्य केंद्र चलाने का निर्देश दिया. गुरुवार को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मानकी कृष्ण मोहन साही के नेतृत्व में गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गयी. जिसमें 87 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी.