Advertisement
सात करोड़ के नुकसान का अंदेशा
लोहरदगा : लोहरदगा जिला के किस्को थाना क्षेत्र के चांपी बॉक्साइट माइंस में माओवादी उग्रवादियों ने जम कर तांडव मचाया. उग्रवादियों ने 18 ट्रक, दो जेसीबी मशीन, एक हाइवा एवं एक कंप्रेशर मशीन को आग के हवाले कर दिया. इस घटना को लेवी वसूली के लिए अंजाम दिया गया है. घटना को माओवादी उग्रवादी नकुल […]
लोहरदगा : लोहरदगा जिला के किस्को थाना क्षेत्र के चांपी बॉक्साइट माइंस में माओवादी उग्रवादियों ने जम कर तांडव मचाया. उग्रवादियों ने 18 ट्रक, दो जेसीबी मशीन, एक हाइवा एवं एक कंप्रेशर मशीन को आग के हवाले कर दिया.
इस घटना को लेवी वसूली के लिए अंजाम दिया गया है. घटना को माओवादी उग्रवादी नकुल यादव के दस्ते ने अंजाम दिया. गुरुवार की दोपहर बड़ी संख्या में माओवादी माइंस पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से काम बंद करने को कहा. वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद काफी देर तक उग्रवादी वहीं डटे रहे. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना के बाद ट्रकों का परिचालन एवं खनन कार्य बंद हो गया है. इस इलाके में इस घटना के संबंध में कोई भी कुछ बताने से कतरा रहे हैं. ज्ञात हो कि लोहरदगा जिला उग्रवाद के मामले में ए श्रेणी का जिला है.
माओवादियों ने दिया घटना को अंजाम (एसपी) एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि माओवादी उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. अभी तक पुलिस को जो सूचना मिली है, उसके अनुसार उग्रवादियों ने 16 ट्रक एवं दो जेसीबी मशीन को जलाया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. एसपी ने बताया कि प्रथम द्रष्टया यह मामला लेवी वसूली का लगता है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. दोषी शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
उग्रवाद प्रभावित है जिला : लोहरदगा जिला घोर उग्रवाद प्रभावित जिला है. यहां उग्रवादी रह-रह कर बड़ी घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं. जिसके कारण क्षेत्र में उग्रवादियों के डर से बराबर भय का माहौल बना रहता है. माओवादी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर नकुल यादव ने बृहस्पतिवार को फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
लेवी का मामला : चांपी बॉक्साइट माइंस के लीज धारक अरविंद सिंह हैं. यहां रेजिंग तथा ट्रांसपोर्टिंग राजेश महतो कराते थे. फिलहाल माइंस का संचालन जीयोमैक्स कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा था. उग्रवादी संगठन द्वारा लेवी की मांग की जाने की सूचना मिली है. लेवी की मांग के कारण ही घटना को अंजाम दिया गया.
क्षेत्र में दहशत : लोहरदगा जिला का अधिकांश भाग बॉक्साइट पर निर्भर करता है. यहां सैकड़ों ट्रकें बॉक्साइट पर चलती हैं, जिससे यहां के लोगों का जीविकोपाजर्न होता है. माओवादियों द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. ट्रकों का परिचालन से हजारों लोग प्रभावित होते हैं.
पांच से सात करोड़ का नुकसान : उग्रवादियों द्वारा मशीनों एवं ट्रकों में आग लगाये जाने से लगभग 5 से 7 करोड़ रुपये का नुकसान गाड़ी मालिकों को हुआ है. बॉक्साइट माइंस में इस तरह की घटना के बाद मजदूर बेरोजगार हो जाते हैं. ज्ञात हो कि खनन क्षेत्र का 90 फीसदी परिवार बॉक्साइट खनन पर ही आधारित होता है. यदि क्षेत्र में खनन कार्य बंद हो जाता है तो क्षेत्र में भुखमरी की स्थिति आ जाती है. यहां के मजदूर तबका के लोग प्रतिदिन कमाने-खाने वाले हैं. उग्रवादी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो जाने के बाद से ही बौखलाहट में हैं. बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे उग्रवादी अपने मिशन में कामयाब हुए और चांपी माइंस में खड़े वाहनों एवं कंप्रेशर मशीन को आग के हवाले किया.
उग्रवादियों ने घटना स्थल पर छोड़ा परचा : किस्को थाना क्षेत्र के चांपी बॉक्साइट माइंस में वाहनों एवं मशीनों में आग लगाने के बाद उग्रवादी घंटों तक जमे रहे. उग्रवादी घटना को अंजाम दिये जाने के बाद घटना स्थल पर परचा छोड़ गये हैं. उग्रवादी घटना स्थल से जाते-जाते माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाते गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement