ग्रामीणों के विरोध के बाद भी ठेकेदार ने घटिया तरीके से शौचालय का निर्माण पूर्ण करा दिया
Advertisement
बगैर गुणवत्ता के शौचालय का निर्माण
ग्रामीणों के विरोध के बाद भी ठेकेदार ने घटिया तरीके से शौचालय का निर्माण पूर्ण करा दिया किस्को : हिसरी पंचायत अंतर्गत छोटचोरगाई गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नियम और गुणवत्ता को ताक में रख कर जैसे-तैसे शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों के विरोध के बाद भी ठेकेदार ने घटिया […]
किस्को : हिसरी पंचायत अंतर्गत छोटचोरगाई गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नियम और गुणवत्ता को ताक में रख कर जैसे-तैसे शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों के विरोध के बाद भी ठेकेदार ने घटिया तरीके से शौचालय का निर्माण पूर्ण करा दिया. उस पर रंग, पेंट भी करा दिया गया.
छोटचोरगाई के तीन गांव करंज टोली, बरटोली तथा नवाडीह को मिला कर कुल 35 शौचालय का निर्माण किया गया है. ग्रामीण सुखमनिया देवी, शिवचरण उरांव, विशु उरांव, सुको उरांव, सुनीता देवी, रांथी महली, बिरसू उरांव, मंगलदेव उरांव, लक्ष्मी भगत, सतन देवी, नघु उरांव, लालदेव उरांव, सोमारी उरांव तथा अन्य ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय में घटिया किस्म के ईंट का प्रयोग किया गया है.
जबकि चदरा का कमजोर दरवाजा लगाया गया है जो हल्का सा धक्का देने के बाद टूट जायेगा. वहीं दरवाजे को खोलने और बंद करने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय के छत के लिए जो स्लैब तैयार किया गया है वो भी पैर रखने पर ही टूट जाता था. वैसे स्लैब को ढाल कर छत तैयार कराया गया है.
जो कभी भी ध्वस्त हो जायेगा. वहीं शौचालय के अंदर बैठ कर शौच करने भर की जगह तक नहीं है़ शौचालय का निर्माण भी कम सीमेंट देकर किया गया है जो देखने से ही पता चलता है. ग्रामीणों ने कहा कि इस योजना को पूरा कराने के लिपा-पोती की जा रही है. सही रूप से गरीबों के हित में काम न होकर पैसे का दुरुपयोग हो रहा है़ ग्रामीणों की मांग है कि शौचालय निर्माण की राशि ग्रामीणों को उपलब्ध करा दी जाये. ताकि लाभुक स्वयं मजबूत शौचालय बना सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement