नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा की बैठक
लोहरदगा : नागरिकता संशोधन कानून जनजागरण कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर कानून के असलियत एवं सही बातों की जानकारी जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा, महारैली के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाने का निर्णय लिया.
बैठक में कहा गया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए भाजपा के वचन का क्रियान्वयन है. परंतु विपक्ष द्वारा एक गंदी राजनीति के तहत लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर मंडलवार प्रभारी की नियुक्ति की गयी.
इसमें भंडरा मंडल के प्रभारी राजकिशोर महतो सह प्रभारी नीरज, नवीन, कुड़ू मंडल के प्रभारी श्रीचंद प्रजापति एवं सह प्रभारी नरेन राज, कैरो मंडल के प्रभारी बिंदेश्वर उरांव सह प्रभारी धीरज प्रसाद, सेन्हा मंडल के प्रभारी जयप्रकाश साहू, सह प्रभारी हर्षनाथ महतो, किस्को मंडल के प्रभारी राकेश प्रसाद सह प्रभारी नवीन कुमार टिंकू, पेशरार मंडल के प्रभारी अशोक खत्री सह प्रभारी सरोज कुमार, नगर मंडल के प्रभारी ब्रज बिहारी प्रसाद सह प्रभारी देवाशीष कार, ग्रामीण मंडल एवं सदर प्रखंड प्रभारी ओमप्रकाश सिंह एवं सह प्रभारी कलावती देवी को बनाया गया है.
बैठक में बाल कृष्णा सिंह, मनीर उरांव, रमेश उरांव, मदन मोहन पाठक, सीताराम शर्मा, नवीन कुमार टिंकू, परमेश्वर साहू, चंद्रशेखर अग्रवाल, पशुपतिनाथ पारस, मिथुन तमेड़ा, राजेश महतो, राजेश प्रसाद, शंभु कुमार सिंह, राजू शर्मा, शुकूल राम, अशोक साहू, अनिल उरांव, कैलाश साहू, रंजीत यादव, लक्ष्मी नारायण भगत, सामेला भगत, भारती सिन्हा, प्रकाश नायक, ओम प्रकाश गुप्ता, मनीष शिखर उमंग सहित अन्य लोग शामिल थे.