भंडरा/लोहरदगा : प्रखंड के अकाशी पंचायत अंतर्गत कुम्हरिया गांव निवासी 65 वर्षीय मुनी देवी की मौत ठंड से हो गयी. मुनी देवी अपने पति बुधन साहू के साथ एक टूटे हुए कमरा में तंगहाली में जीवन बिता रही थीं. गरीबी के कारण वृद्ध दंपति के पास ठंड से बचाव के साधन की कमी थी. बुधन के पास 35 डिसमिल जमीन है.
लेकिन जमीन का टुकडा भी कहीं गिरवी पर रखा है. वार्ड सदस्य बाली साहू ने बताया कि इस वृद्ध दंपती गरीबी में किसी तरह जीवन गुजार रहे थे. इन्हें किसी तरह की सहायता मुहैया नहीं हो पायी थी. घर नहीं होने के कारण दंपती टूटे हुए एक कमरा में रहते हैं. जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास देने के लिए अकाशी पंचायत के मुखिया घासु उरांव एवं भंडरा बीडीओ को तीन साल पूर्व आग्रह किया गया था.
लेकिन आवास विहीन वृद्ध दंपती को आवास अबतक नहीं मिल पाया. इधर मुनी देवी की ठंड से मौत हो जाने के बाद पति बुधन साहू का रो रोकर बुरा हाल है.