13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की

लोहरदगा : कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने जलाशयों में पहुंच कर स्नान किया. स्नान करने के पश्चात श्रद्धालु मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना किये. दक्षिणी कोयल नदी में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर स्नान किये. कोयल नदी के तट पर बने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया. शहरी क्षेत्र […]

लोहरदगा : कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने जलाशयों में पहुंच कर स्नान किया. स्नान करने के पश्चात श्रद्धालु मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना किये. दक्षिणी कोयल नदी में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर स्नान किये. कोयल नदी के तट पर बने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया. शहरी क्षेत्र से काफी संख्या में यहां लोग कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है.

कोयल नदी में अहले सुबह ही लोग पहुंचने लगे थे. स्नान करने के बाद श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इधर कुड़ू प्रखंड में कार्तिक पूर्णिमा पर विभिन्न नदियों एवं जलाशयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. प्रखंड के टिको नदी, दक्षिण कोयल नदी, कुड़ू पुराना तालाब, जिंगी तालाब, सलगी तालाब, बड़की चांपी तालाब सहित अन्य जलाशयों में श्रद्धालुओं ने स्नान कर मंदिरों में पूजन किये.
टिको नदी तट पर स्थापित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा कर आशिर्वाद मांगा. भंडरा प्रखंड में भी कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व भक्ति के साथ स्नान-ध्यान कर पूजा-अर्चना की. यहां सुबह से ही नदियों एवं मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गयी. अखिलेश्वर धाम मंदिर में लोगो की काफी भीड़ रही.
इस अवसर पर छठ व्रतियों ने भी अखिलेश्वर धाम तालाब में स्नान कर मंदिर में पूजा की. सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने कोयल नदी में स्नान करने के बाद कोरांबे स्थित महाप्रभु के मंदिर पहुंच पूजा की. कैरो प्रखंड क्षेत्र में भी कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने जलाशयो में स्नान कर शिव मंदिर पहुंचे और वहां पूजा की. वहीं किस्को प्रखंड क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने स्नान, ध्यान एवं दान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें