लोहरदगा :छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सादगी और शुद्धता का पर्व छठ को लेकर विभिन्न जलाशयों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं बांस निर्मित टोकरी, मिट्टी के बरतनों की बिक्री भी चौक-चौराहों पर की जा रही है. छठ के मधुर लोक गीतों के बजने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.
प्रकृति के प्रति जुड़ाव के इस महापर्व को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है. सूर्य को ऊर्जा का अच्छा स्रोत माना जाता है और इसी को देखते हुए छठ महापर्व का महत्व सबसे ज्यादा बताया जाता है. शुद्धता के प्रतीक इस महापर्व की तैयारियां जोरों पर हो रही है. वहीं विभिन्न स्थानों पर लाल गेंहू तथा नया अरवा चावल का भी वितरण किया जा रहा है.
विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भी तैयारियां की जा रही है. छठ व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. बड़ा तालाब की सफाई नगर परिषद द्वारा की जा रही है. वहीं नदी घाटों पर आकर्षक सजावट की जा रही है. कोयल नदी एवं शंख नदी में छठ व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है. जिला में बड़े पैमाने पर छठ व्रत होता है. इसको देखते हुए अभी से ही लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है.