Advertisement
वरीयता को ध्यान में रखते हुए सातवां वेतनमान दें
पंचायत सचिव संघ अपनी मांगों के समर्थन में चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे लोहरदगा : झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. समाहरणालय के समक्ष पंचायत सचिवों ने धरना दिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वरीयता को ध्यान में रखते हुए […]
पंचायत सचिव संघ अपनी मांगों के समर्थन में चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे
लोहरदगा : झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. समाहरणालय के समक्ष पंचायत सचिवों ने धरना दिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वरीयता को ध्यान में रखते हुए सातवां वेतनमान दिया जाये. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के 50 प्रतिशत पद पर वरीयता के आधार पर प्रोन्नति दी जाये.
सीमित प्रतियोगिता परीक्षा को समाप्त किया जाये. पंचायत सचिव को मनरेगा से मुक्त किया जाये, लंबित एसीपी तथा एमएसइपी का लाभ दिया जाये, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विलंब की स्थिति में सुरक्षा दी जाये, प्रतिवेदन के नाम पर पंचायत सचिव को प्रताड़ित करने पर रोक लगाने सहित अन्य मांगे शामिल है. मौके पर विनोद दुबे, बलदेव यादव, प्रदीप तिवारी, शंकर उरांव, राम प्रसाद राम, महिपाल, सुहेल अंसारी, मधुसूदन भगत, विश्वनाथ प्रजापति, अवध किशोर झा, महादेव असुर, शंकर यादव, आनंद सिंह, महफूज अंसारी, सीताराम उरांव, मुफिद अंसारी, बुदेश्वर उरांव, दुर्गा भगत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement