लोहरदगा :पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की बैठक मुकेश कुमार साहू की अध्यक्षता में समाहरणालय मैदान में हुई. इसमें पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक की समस्याओं पर चर्चा की गयी. स्वयंसेवक का कहना है कि पूर्व में आवास का कार्य सुचारु रुप से किया गया. इसमें कुछ प्रखंड में वर्ष 2019-2020 में आवंटित प्रधानमंत्री आवास के कार्य से वंचित किया गया है.
स्वयंसेवकों का कहना है कि आर्थिक जनगणना 2019 में स्वयंसेवकों को दूर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन राशि के स्थान पर सरकार न्यूनतम मानदेय लागू करे नहीं तो पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक आंदोलन करेंगे. मौके पर अंजु कुमारी, अनिता साहू, कोलंबस राम, रामदीप तिवारी, तबरेज, राजेश, अनामिका, दुर्गा,सफीउला, ओम प्रकास साहू, रामेश्वर साहू, ओम प्रकाश प्रजापति, सुनवा खातून, नंदकिशोर, अनूप भगत, अजय साहू सहित सभी प्रखंड के स्वयंसेवक उपस्थित थे.