27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी समाज प्रकृति के पुजारी और उपासक हैं

कुड़ू :अविराम काॅलेज आॅफ एजुकेशन टिको कुड़ू में विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रंगारंग सांस्कृतिक तथा आदिवासी समाज पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज के गतिविधियों को पेश किया गया. मुख्य अतिथि सचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति के पुजारी व उपासक हैं. इन्हें समाज का […]

कुड़ू :अविराम काॅलेज आॅफ एजुकेशन टिको कुड़ू में विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रंगारंग सांस्कृतिक तथा आदिवासी समाज पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज के गतिविधियों को पेश किया गया.

मुख्य अतिथि सचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति के पुजारी व उपासक हैं. इन्हें समाज का धरती पुत्र कहा जाता है. जल, जंगल तथा जमीन की रक्षा आदिवासी समाज करते हैं. लेकिन समाज का अपेक्षाकृत विकास नहीं हो पाया है.
इसका मूल कारण समाज में छिपा अंधविश्वास व पुरानी रूढ़िवादी सोच है. समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के युवाओं को बेहतर तथा सकारात्मक सोच के साथ शिक्षित तथा जागरूक होना पढ़ेगा. कॉलेज में 80 प्रतिशत से अधिक आदिवासी समाज के बच्चे शिक्षा ले रहे हैं. शिक्षित होकर बच्चे समाज, राज्य तथा देश का नाम रोशन करेंगे. इससे पहले अतिथियों का स्वागत किया गया.
मौके पर भगवान बिरसा मुंडा, वीर बुधु भगत के चित्र पर माल्यार्पण किया गया . मौके पर रोज, रीना, कलिका, प्रियंका, सपना, सोनी एंड ग्रुप ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश किया. सुमन कुजूर तथा प्रियंका लकड़ा के नागपुरी में दिये भाषण ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर लक्ष्मण मुंडा, बीरेंद्र बाधवार, काॅलेज की प्राचार्या डाॅ प्रतिमा त्रिपाठी, वीरेंद्र, पंकज, आफताब, रेणुका,रितू, ममता समेत बीएड, डीएएलएड के प्रशिक्षु शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें