27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई नहीं, कचरे से उठ रहा दुर्गंध

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में बरसात के इस मौसम में नियमित सफाई नहीं होने के कारण कई जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गंदगी के ढेर में सूकर और कुत्ते अपना बसेरा बना रहे हैं. वहां से उठते दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान हैं. उनका कहना है कि नगर परिषद गलियों की सफाई […]

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में बरसात के इस मौसम में नियमित सफाई नहीं होने के कारण कई जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गंदगी के ढेर में सूकर और कुत्ते अपना बसेरा बना रहे हैं. वहां से उठते दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान हैं. उनका कहना है कि नगर परिषद गलियों की सफाई पर ध्यान नहीं देता है. तिवारी दूरा, बरवाटोली, थाना रोड पर नियमित सफाई नहीं होने से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि बरसात के इस मौसम में नालियां भी गंदगी से अटी पड़ी है.

हल्की बारिश में भी नालियों का कचरा सड़क पर आ जाता है. कहने को तो नगर परिषद में सफाई कर्मियों और अधिकारियों की फौज है लेकिन धरातल पर गंदगी देख कर लगता है कि ये सिर्फ कागजों पर ही सीमित है. शहरी क्षेत्र का तिवारी दूरा इलाका हमेशा नगर परिषद की नजर में उपेक्षित रहा है. धोबी मुहल्ला, कोइरी मुहल्ला में भी गंदगी से लोग परेशान हैं. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी जमा रहता है. इससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल होता है.

इसी तरह बरवाटोली इलाके में भी सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. इस क्षेत्र में भी लोग परेशान हैं. थाना रोड पर संस्कृत स्कूल और बालिका स्कूल के पास भी जमा गंदगी से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि सिर्फ मुख्य पथ की सफाई पर नगर परिषद के कर्मी ध्यान देते हैं. शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें