डीसी ने की खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक
लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. इसमें पेयजल की समस्या से जुड़े मामलों को रखा गया.
उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कहा कि जिन समस्याओं को पूर्व में लिया गया है,उन्हें छोड़ कर लिया जाये. बैठक में जिन मामलों को संज्ञान में लाया गया उनमें कैरो प्रखंड के उल्का उरांव टोली में सौर ऊर्जा आधारित पेयजलापूर्ति प्रस्ताव, नरौली में पेयजलापूर्ति, हिसरी में पेयजल, सेन्हा के ग्राम चितरी आखाड़ा के पास पेयजल, किस्को प्रखंड के केराझरिया में पेयजल, सेन्हा के उगरा पंचायत के मुरपा में पेयजल, सेन्हा प्रखंड के उगरा बैरटोली में आंगनबाड़ी के पास पेयजल, कैरो के गजनी पंचायत में छोटा खंडा में पेयजलापूर्ति आदि जगहों पर सौर ऊर्जा आधारित पेयजलापूर्ति का प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों द्वारा रखा गया. साथ ही सेन्हा तथा किस्को के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को उत्क्रमित किये जाने तथा जीर्णोद्धार से संबंधित प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया.
इसके साथ घंटे आधारित चिकित्सकों की नियुक्ति का प्रस्ताव लिया गया. उपायुक्त ने पेयजलापूर्ति की सभी योजनाओं के प्राक्कलन में शॉक पिट निर्माण संलग्न करने का निर्देश दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त आर रॉनिटा, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अखौरी शशांक सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, सिविल सर्जन विजय कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव, विशुनपुर विधायक प्रतिनिधि सुखदेव उरांव, कार्यपालक अभियंता पेयजल सुशील टुडू के अलावे सेन्हा, किस्को, पेशरार सहित अन्य जगहों के प्रतिनिधिमौजूद थे.