लोहरदगा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर्स डे पर सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया. मौके पर आइएमए जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद में कहा कि डॉक्टर्स डे चिकित्सकों द्वारा मानव कल्याण और सेहत के लिए की जा रही सेवा को समर्पित होता है.
अफसोस की बात है कि राज्य और पूरे देश में डॉक्टरों की सुरक्षा और सम्मान खतरे में है. आये दिन डॉक्टरों पर हमले और मारपीट की घटनाएं घट रही हैं. सरकार इन सभी पर रोक लगाने के लिए ठोस कानून बनायें और सुरक्षा के इंतजाम करें. मौके पर डॉ संजय प्रसाद, डॉक्टर ओपी दुबे के अलावा कई डॉक्टर और मेडिकल कर्मी मौजूद थे.