कुड़ू : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कुड़ू प्रखंड के गांव से लेकर शहर तक योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर में बच्चे,नौजवान,महिला,पुरुष सभी ने काफी उत्साह से भाग लिया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत दो दर्जन स्थानों पर योग शिविर लगा योगाभ्यास कराया गया.
अविराम काॅलेज आॅफ एजुकेशन टिको कुड़ू के सचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में निरोग रहने का सबसे सुलभ माध्यम योग है. प्रतिदिन एक घंटे योगाभ्यास करने से मानसिक तथा शारीरिक मजबूती के साथ-साथ शरीर निरोग रहता है. प्रखंड के सलगी,बड़की चांपी, सुंंदरू, लावागाई, जिंगी,चंदलासो, ककरगढ़ , पंडरा, कुड़ू समेत सभी पंचायत सचिवालयों, प्रखंड सह अंचल, स्कूलों समेत विभिन्न निजी प्रतिष्ठान में योग शिविर का आयोजन किया गया.