लोहरदगा : बलदेव साहू महाविद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना को प्रिंसिपल गोस्नर कुजूर ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षक मो जावेद की सेवा समाप्त कर दी. प्रिंसिपल ने मो जावेद को लिखित रूप में दिया कि कई छात्र छात्राओं से प्राप्त शिकायत, छेड़छाड़ के आधार पर आपको तत्काल सेवा मुक्त किया जाता है.
घटना के बाद बीएस कॉलेज में दिन भर अफरा तफरी का माहौल रहा. सैकड़ों छात्र-छात्राएं इस बात को लेकर अड़े रहे की आरोपी को उनके हवाले किया जाये.
उसका फैसला यहीं किया जायेगा. शिक्षा के इस मंदिर में इस तरह के कुकृत्य करने वाले को किसी कीमत में नहीं छोड़ा जाना चाहिए. शाम साढ़े पांच बजे तक पुलिस भीड़ कम होने का इंतजार करती रही, जब भीड़ टस से मस नहीं हुई तो बड़ी संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस बुलाकर रक्षक वाहन में बंद करके आरोपी जावेद को पुलिस ले गयी. इसमें पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
क्या है आवेदन में : पीड़ित छात्रा ने थाना प्रभारी को दिये आवेदन में कहा है कि वह बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा में एमए की छात्रा है और मंगलवार को 12:15 बजे लैंग्वेज लैब क्लास करने गयी थी. तब लैंग्वेज लैब के टीचर जावेद अहमद ने उसके साथ छेड़खानी की. इससे पहले भी वे लैब में पढ़ने वाले छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार कर चुका है.
मैंने जब इसका विरोध किया तब उन्होंने मेरे साथ मार पीट की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने अन्य छात्राओं को भी धमकी भरे शब्द कहे. छात्रा ने इस शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग पुलिस से की है. इधर एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि आरोपी को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा.