कार सवार ने हाइवा से पास लेने के क्रम में बाइक में धक्का मारते हुए फरार हो गया
Advertisement
सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत
कार सवार ने हाइवा से पास लेने के क्रम में बाइक में धक्का मारते हुए फरार हो गया लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के हटिया मुहल्ला निवासी अरुण महतो 55 वर्ष पिता स्व हरिनारायण महतो की दर्दनाक मौत सेन्हा के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना सुबह 8:30 बजे की है. अरुण महतो अपनी मोटरसाइकिल […]
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के हटिया मुहल्ला निवासी अरुण महतो 55 वर्ष पिता स्व हरिनारायण महतो की दर्दनाक मौत सेन्हा के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना सुबह 8:30 बजे की है. अरुण महतो अपनी मोटरसाइकिल जेएच 08 एफ 4766 से जा रहे थे इसी क्रम में सेन्हा छोटी मस्जिद के पास एक हाइवा से ओवरटेक करते हुए एक कार ने अरुण महतो के बाइक में धक्का मार दिया.
इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया. अरुण महतो हेलमेट भी पहने थे लेकिन चोट उनके गर्दन पर लगी. घटना के बाद लोग उन्हें सदर अस्पताल लेकर आये़ जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अरुण महतो के दो पुत्र हैं.
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे. इनमें मथुरा महतो, मदन महतो, मुरारी महतो, अनुपम प्रकाश कुंवर, सुबोध राय, महेंद्र महतो, बबलू महतो, उदय महतो, प्रदीप गुप्ता, राजेंद्र राय, पंकज महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement