लोहरदगा : मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में श्री राणी सती दादी जी के मंदिर में गणगौर महोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गणगौर पर्व चैत्र शुक्ल तृतीया के दिन मनाया जाता है. गणगौर दो शब्दों से मिलकर बना है.
Advertisement
श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ गणगौर महोत्सव संपन्न
लोहरदगा : मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में श्री राणी सती दादी जी के मंदिर में गणगौर महोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गणगौर पर्व चैत्र शुक्ल तृतीया के दिन मनाया जाता है. गणगौर दो शब्दों से मिलकर बना है. गण और गौर यानी गण शिव और गौर का अर्थ है पार्वती, गणगौर मां […]
गण और गौर यानी गण शिव और गौर का अर्थ है पार्वती, गणगौर मां पार्वती और भगवान शिव का पूजा का दिन है. यह पर्व मारवाड़ी कुंवारी महिलाएं अच्छे वर के लिए तथा विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए करती है. तथा पूरे 16 दिनों तक अपने अपने घरों में पूरे विधि विधान उत्साह तथा भक्ति पूर्ण रूप से गणगौर का पूजन करती है. गणगौर वैवाहिक निष्ठा का उत्सव है.
गणगौर पर्व होलिका दहन के दूसरे दिन से आरंभ होकर 16 दिनों तक चलता है. एवं सरहुल के दिन मूर्ति विसर्जन के साथ इस पर्व का समापन होता है. गणगौर महोत्सव के कार्यक्रम में शिव पार्वती की मूर्ति को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा विधि-विधान अनुष्ठान के साथ महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना की गयी. सभी महिलाएं परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा चुनरी ओढ़कर कार्यक्रम में शामिल हुई. इस अवसर पर हाउजी गेम, गणगौर सज्जा, अल्पाहार, सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शाम को शोभा यात्रा निकाली गयी तथा ठकुराइन तालाब में गणगौर के विसर्जन के साथ 16 दिवसीय गणगौर महोत्सव संपन्न हुआ. कार्यक्रम में शकुंतला राजगढ़िया, ममता बंका, अनीता पोद्दार, रेखा बंका, अंजली सर्राफ, वर्षा पोद्दार, दीपा पोद्दार, रेणु सर्राफ, प्रीति केडिया, मीना बंका, सीमा केडिया, रितु शर्मा, अंकिता बंका, समीक्षा राजगढ़िया, प्रीति राजगढ़िया, रिया पोद्दार, कविता राजगढ़िया, प्रीति बंका, पूजा बंका, मंजू मोदी, कृष्णा केडिया, राजेश्वरी मोदी, परी पोद्दार, वैभव पोद्दार, मीना राजगढ़िया, रखिया पोद्दार, निधि पोद्दार, अनीता पोद्दार, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी. कार्यक्रम में जिला प्रभारी संजय सर्राफ, संरक्षक सीताराम शर्मा, अध्यक्ष राजेंद्र सराफ, महामंत्री दीपक सर्राफ, शिवप्रसाद राजगढ़िया, राकेश शर्मा, किशोर बंका, राम प्रकाश मोदी, पवन पोद्दार ने 16 दिवसीय गणगौर महोत्सव की सफल आयोजन पर मारवाड़ी महिला समिति को शुभकामनाएं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement