कुड़ू : लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के आदेश के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शनिवार को अविराम काॅलेज आॅफ एजुकेशन टिको कुड़ू के प्रशिक्षुओं ने शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पदयात्रा निकाली. मुख्य अतिथि काॅलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार ने ब्लॉक मोड़ पर हरी झंडी दिखा कर पदयात्रा का शुभारंभ किया.
मौके पर इंद्रजीत कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में एक है चुनाव, चुनाव में मतदान करना हर भारतीय जो 18 साल की उम्र के हो गये हैं उन सभी को मतदान करना उनका मौलिक अधिकार है. मतदान करने से लोकत्रंत मजबूत होगा. मतदाता स्वविवेक से करें.
पदयात्रा इंदिरा गांधी चौक, थाना चौक, बस स्टैंड होते हुए जामुनटोला पहुंच संपन्न हुआ. इसमें शामिल प्रशिक्षु हाथों मे तख्ती लिए हुए वोट करें देश गढ़ें,मेरा वोट मेरी ताकत आदि नारा लगा रहे थे. पदयात्रा में सचिव इंद्रजीत कुमार, काॅलेज की प्राचार्या डाॅ प्रतिमा त्रिपाठी, लक्ष्मण मुंडा , बीरेंद्र बाधवार, ममता, रितुमुक्ता, रितिका, बिनोद, आफताब, शिवशंकर, कुंदन, सुनील, नीरज समेत बीएड व डीएएलएड के प्रशिक्षु शामिल थे.