लोहरदगा : पेशरार प्रखंड के दुर्गम इलाके में किशोर स्वास्थ्य दिवस एवं क्लब मीटिंग का आयोजन किया गया. किस्को सीएससी के अंतर्गत मक्का एचएससी एवं मुर्मू एचएससी के अंतर्गत 11 मार्च से 13 मार्च तक बरियातू, पांडेपूरा, रुवेद, मक्का, मुर्मू में किशोरों को जागरूक कर किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया.
मौके पर सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रखंड समन्वयक रंजन कुमार, रोशन कुमार, तारामणि भगत, पूनम टोप्पो एवं जिला प्रशिक्षण समन्वयक राजीव रंजन ने अलग अलग जगहों में आयोजित किशोर स्वास्थ्य दिवस में किशोर-किशोरियों को जानकारी दी गयी. साथ ही युवा मैत्री केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
मौके पर पर सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के प्रखंड समन्वयक के अलावे स्वास्थ्य विभाग के एचएससी मक्का एवं मुर्मू की एएनएम सुनीता हेमरोम, फिलोमिना, चांदमनी तिर्की, सहिया फुलमनी देवी, मंजू देवी, सुनीता उरांव सहित सभी पियर एजुकेटर उपस्थित थे.