लोहरदगा : मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र झारखंड द्वारा पेशरार प्रखंड के पेशरार तथा रोरद पंचायत में मतदाता जागरूकता सह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गाी. मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के सिद्धार्थ राय तथा नंदलाल प्रधान ने लोगों के साथ संवाद स्थापित करते हुए योजनाओं की जानकारी दी.
कार्यक्रम में उद्यमी सखी मंडल योजना के साथ प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान भारत,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, पीटीजी डाकिया योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिशन इंद्रधनुष आदि महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गयी. सभी को वोट डालने के महत्व के बारे में बताया गया और आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के अंत मे मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में शिकायत दर्ज कराने तथा उसके निवारण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम में पेशरार पंचायत के मुखिया रंजीत नागेसिया, जेएसएलपीएस सीसी, सखी मंडल के सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे. रोरद पंचायत में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नये पावर ग्रिड के शिलान्यास स्थल पर लोगों के छोटे-छोटे समूह के साथ संवाद स्थापित करते हुए सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में रोरद पंचायत के मुखिया अरविंद भगत, प्रखंड प्रमुख पहनू उरांव, बीडीओ, ओम सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे.