19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदुआ गांव में आज भी मूलभूत सुविधा नहीं

अायोजन l स्वत्रंता सेनानी आशीर्वाद टाना भगत की जयंती आज अमित राज कुड़ू : स्वत्रंता सेनानी आशीर्वाद टाना भगत प्रखंड के लिए एक ऐसा नाम है जिसने अंग्रेजी सेना की लाठी खायी, जेल में तरह-तरह की यातना झेली, देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद कराने के लिए आंदोलन किया़ लेकिन आज भी इनका कुड़ू प्रखंड […]

अायोजन l स्वत्रंता सेनानी आशीर्वाद टाना भगत की जयंती आज
अमित राज
कुड़ू : स्वत्रंता सेनानी आशीर्वाद टाना भगत प्रखंड के लिए एक ऐसा नाम है जिसने अंग्रेजी सेना की लाठी खायी, जेल में तरह-तरह की यातना झेली, देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद कराने के लिए आंदोलन किया़ लेकिन आज भी इनका कुड़ू प्रखंड स्थित बंदुवा गांव आजादी के 71 साल बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित है.
यहां पीने के पानी के लिए आधा दर्जन चापानल लगाया गया है इसमें आधा खराब पड़ा है. गांव में एक बुनियादी विद्यालय है जहां शिक्षकों की कमी है. प्रखंड मुख्यालय से गांव को जोड़नेवाली मुख्य पथ की हालत बदतर है. सिंचाई के साधन नहीं होने से ग्रामीण पलायन को विवश हैं.
स्वास्थ सेवा के नाम पर गांव से चार किलोमीटर दूर ओपा में एक स्वास्थ्य उपकेंद्र है जहां चिकित्सक नहीं मिलते हैं. आशीर्वाद टाना भगत का जन्म प्रखंड के बंदुवा गांव में 20 जनवरी 1920 को एक मध्यम परिवार में हुआ था. पूरा देश अंग्रेजी सेना के कारनामों से त्रस्त था ऐसे में मात्र 14 साल की उम्र में आशीर्वाद टाना भगत ने भारत छोड़ों आंदोलन की आग में कूद पड़े. महात्मा गांधी के आह्वान पर आंदोलन की कमान संभाली. अंग्रेजी सेना का जम कर मुकाबला किया
इस दौरान चार बार जेल गये. देश आजाद हो गया. आशीर्वाद टाना भगत को सरकार ने ताम्रपत्र से सम्मानित किया. 1983 में लोहरदगा जिला बना़ इसके बाद सभी स्वतंत्रता दिवस, गणत्रंत दिवस पर आशीर्वाद टाना भगत को सम्मानित किया जाने लगा. कई बार आशीर्वाद टाना भगत ने अपने गांव में मूलभूत सुविधा बहाल करने की मांग की. इसी दौरान 10 जुलाई 2013 को उनका निधन हो गया और गांव की स्थिति आज भी यथावत है़ इस संबध में कुड़ू बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि गांव का विकास होगा और मुलभूत सुविधा बहाल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें