Advertisement
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रेलमंत्री को ज्ञापन सौंपा
लोहरदगा़ : चेंबर ऑफ कामर्स की पांच सदस्यीय टीम रितेश कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से विकास भारती विशुनपुर में मुलाकात कर जिले के विकास को लेकर एक मांग पत्र सौंपा. चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा डंपिंग यार्ड हटाने के लिए किये गये आंदोलन एवं मांग से संबंधित संकलित समाचार पत्रों की […]
लोहरदगा़ : चेंबर ऑफ कामर्स की पांच सदस्यीय टीम रितेश कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से विकास भारती विशुनपुर में मुलाकात कर जिले के विकास को लेकर एक मांग पत्र सौंपा.
चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा डंपिंग यार्ड हटाने के लिए किये गये आंदोलन एवं मांग से संबंधित संकलित समाचार पत्रों की प्रति उपलब्ध कराते हुए मांग रखा कि यदि समय रहते डंपिंग यार्ड शहर से बाहर स्थानांतरित नहीं किया गया तो आने वाले समय में टीवी, कैंसर, विकलांगता, फेफड़े तथा श्वास से संबंधित बीमारियां महामारी की तरह फैल जायेगी. जबकि पर्यावरण नियंत्रण के लिए निर्धारित मानकों का भी पालन हिंडाल्को द्वारा नहीं किया जाता है.
वहीं रेलवे के संबंध में रांची से मेदिनीनगर पलामू तक एक पैसेंजर ट्रेन प्रारंभ करने, विभिन्न जिलों में सब्जी निर्यात के लिए अतिरिक्त बोगी की व्यवस्था करने, गंगा-सतलज ट्रेन का विस्तार रांची तक करने, रांची से दिल्ली गरीब रथ को भाया लोहरदगा चलाये जाने, पैसेंजर ट्रेन का एक फेरा और बढ़ाने, एक बोगी के रिजर्वेशन की व्यवस्था करने तथा पर्यटन विकास हेतु शीशा वाला एक पारदर्शी बोगी पैसेंजर ट्रेन के साथ जोड़ने की मांग रखी. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन टीम को दिया
मौके पर गुमला विधायक शिव शंकर, पूर्व गुमला विधायक समीर उरांव, पूर्व विधानसभा पार्षद प्रवीण कुमार सिंह, लोहरदगा चेंबर आफ कामर्स के कार्यकारी सचिव रितेश कुमार एवं पूर्व चेंबर सचिव राजेश महतो शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement