भंडरा. भंडरा में लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय भंडरा का कॉमर्स का रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ. कॉमर्स में 22 छात्र इंटर का परीक्षा लिखे थे. जिसमें से 18 प्रथम श्रेणी व चार द्वितीय श्रेणी से सफल हुए. सुलेखा उरांव 79.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी. प्रियंका कुमारी 373 नंबर लाकर दूसरे स्थान पर रही .कृष्ण पन्ना 364 नंबर लाकर तीसरे स्थान पर रहा. इसी प्रकार विज्ञान में कुल 58 छात्र परीक्षा लिखे थे. जिसमें से प्रथम श्रेणी में से 22, द्वितीय श्रेणी से 13 छात्र सफल हुए. विज्ञान में 23 छात्र फेल हुए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष कॉमर्स के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कॉमर्स में शत प्रतिशत छात्र सफल हुए .उसमें से भी 85% छात्र प्रथम श्रेणी से सफल हुए. सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना प्रधानाध्यापक ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है