तसवीर-5 लेट-11 वाहन की जांच करते अधिकारी बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़क पर थाना चौक के समीप बुधवार को मोटर यान निरीक्षक (एमवीआई) सुनील कुमार राम एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल वाहन चालकों से बिना हेलमेट वाहन चलाये जाने पर जुर्माना वसूला गया. जिससे विभाग को 15 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. मोटर यान निरीक्षक श्री राम ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की गयी है. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए चार पहिया वाहनों के चालको को भी सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाने की बात कही गयी. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने को लेकर उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के नेतृत्व में सप्ताह में एक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लातेहार जिला में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह अभियान नियमित से चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है