14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन जांच अभियान, 25 चालकों से वसूला गया 62 हजार जुर्माना

वाहन जांच अभियान, 25 चालकों से वसूला गया 62 हजार जुर्माना

चंदवा़ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2026 के तहत जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज है. गुरुवार को चंदवा-मैकलूसकीगंज सड़क पर वाहन जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल एवं मोटरयान निरीक्षक सुनील कुमार कर रहे थे. अभियान के दौरान दुपहिया एवं भारी वाहनों की सघन जांच की गई. इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, वाहन के वैध कागजात, ओवरलोडिंग एवं नशे में वाहन नहीं चलाने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने चालकों से अपील की कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 वाहन चालकों से कुल 62 हजार रुपये का दंड शुल्क वसूला गया. बिना हेलमेट, बिना कागजात, ओवरस्पीड एवं अन्य नियमों के उल्लंघन के मामले अधिक पाये गये. जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने कहा कि सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन के संदेश के साथ पूरे जनवरी माह में जिले के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता एवं जांच अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है. मोटरयान निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel