16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आन गांव में दलहन की खेती को लेकर प्रशिक्षण शुरू

आन गांव में दलहन की खेती को लेकर प्रशिक्षण शुरू

चंदवा़ प्रखंड के चेतर पंचायत अंतर्गत आन गांव में बुधवार से दलहन खेती को लेकर 14 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. यह कार्यक्रम केंद्रीय राजकीय नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, रांची के बैनर तले कराया जा रहा है. पहले दिन सहायक वनस्पति संरक्षण पदाधिकारी संदीप साल्वे ने किसानों को दलहन खेती की वैज्ञानिक विधि, बेहतर पैदावार के तरीके व फसलों को कीट व अन्य रोगों से बचाने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को दलहन उत्पादन के प्रति प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर बनाना है. ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके. कार्यक्रम के दौरान संतन प्रसाद, गौरी शंकर प्रसाद, आदित्य प्रसाद, मंटू भुइयां, जितेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा प्रसाद समेत कई महिला किसान भी मौजूद थी. बच्चों ने किया नर्सरी का भ्रमण

लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के कक्षा तृतीय के विद्यार्थियों ने करकट स्थित जायसवाल नर्सरी का शैक्षिक भ्रमण किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के फलदार, सजावटी एवं औषधीय पौधों का अवलोकन किया. नर्सरी के संचालक कौशल जायसवाल एवं गणेश कुमार ने बच्चों को पौधरोपण की विधि, उनकी देखभाल, सिंचाई, धूप की आवश्यकता तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की. इस भ्रमण से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता, प्रकृति-प्रेम एवं जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा मिलेगा. भ्रमण के दौरान कक्षा आचार्य रविकांत पाठक, दीपक शर्मा तथा कई बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel