तसवीर-1 लेट-4 बैठक में शामिल लोग बेतला. बेतला नेशनल पार्क से सटे सरईडीह शिव मंदिर का स्थापना दिवस समारोह सह वार्षिकोत्सव मनाने को लेकर स्थानीय लोगों की बैठक मंदिर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में मंदिर के संस्थापक अमरेश प्रसाद गुप्ता मौजूद थे. बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ 19 जून को कलशयात्रा से शुरू होगी, जो 22 जून को भंडारा के साथ संपन्न होगा. हालांकि इस वर्ष प्रवचन का भी आयोजन किया गया है. पांच दिवसीय प्रवचन का शुभारंभ 17 जून से ही होगा. कार्यक्रम को भव्य रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. ज्ञात हो कि हो कि सरईडीह शिव मंदिर की स्थापना के बाद से इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैल गयी है. प्रतिदिन यहां दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है. वहीं बेतला नेशनल पार्क घूमने आने वाले कई पर्यटक भी यहां पहुंचते हैं. मंदिर का निर्माण करने में समाजसेवी अमरेश प्रसाद गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है