बारियातू़ प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत बचरा ग्राम में बुधवार देर रात जंगली हाथी के उत्पात से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. हाथी ने गांव स्थित क्रशर संचालक उमेश कुमार सिंह के क्रशर परिसर की चहारदीवारी को कई जगह पर तोड़ दिया. जिससे संचालक को आर्थिक नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार बुधवार रात अचानक जंगली हाथी गांव की ओर आ गया और क्रशर परिसर में प्रवेश करने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान हाथी ने कई जगह चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद हाथी बालेश्वर उरांव के घर के बाहर रखे आठ बोरा धान को खाकर व छींटकर पूरी तरह नष्ट कर दिया. इससे आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को वन विभाग के कर्मी मंगल सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने क्षतिग्रस्त चहारदीवारी का निरीक्षण कर हाथी द्वारा की गयी क्षति का जायजा लिया. इस दौरान वन विभाग की ओर से दोनों पीड़ित को लिखित आवेदन देने की बात कही गयी. सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही. वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों से अपील की कि हाथियों के दिखायी देने पर घबरायें नहीं, उनके नजदीक न जायें और तुरंत विभाग को सूचना दें, ताकि किसी बड़ी घटना से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

