. जिले मे होली पर्व को लेकर जिला समेत सभी प्रखंड मुख्यालय केक बाजाराें मे रौनक बढ़ गयी है. इस वर्ष होली पर एक करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ है. जिसमे कपड़ा, मिठाई, रंग और पटाखा की सामग्री शामिल है.
लातेहार. जिले मे होली पर्व को लेकर जिला समेत सभी प्रखंड मुख्यालय केक बाजाराें मे रौनक बढ़ गयी है. इस वर्ष होली पर एक करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ है. जिसमे कपड़ा, मिठाई, रंग और पटाखा की सामग्री शामिल है. महंगाई का असर बाजार में है, लेकिन लोगों ने इसको दरकिनार करते हुए अपने जरूरत के सामान की खरीदारी की है. पर्व को लेकर बच्चों मे सबसे अधिक उत्साह देखा जा रहा है. बाजार में पटाखा और पिचकारी के अलावा कपड़ों की बिक्री खूब हुई है. खास कर होली पर्व को देखते हुए कुर्ता और पैजामा की मांग सबसे अधिक है. जिले मे 15 मार्च को होली का पर्व मनाया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बाजार में रंग, गुलाल की दुकानों में भीड़ जुटने लगी है. इस बार कई तरह के मुखौटे और पिचकारियां बच्चों को आकर्षित कर रही हैं. बाजार मे मुखाटो की किमत 30 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने हर्बल रंग और अबीर को बाजार मे उतारा है, जो लोगों के पूरी तरह सुरक्षित है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है