20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्मान पाकर खुश दिखे विद्यार्थी, कार्यक्रम को लोगों ने सराहा

सम्मान पाकर खुश दिखे विद्यार्थी, कार्यक्रम को लोगों ने सराहा

लातेहार ़ मंगलवार को जिले के मेधावी विद्यार्थियों को प्रभात खबर द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. इस दौरान मैट्रिक व इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. छात्रा उषा कुमारी, नगीना सिंह, अनिषा कुमारी लकड़ा, अर्चना साहू, किरन कुमारी, रिया गुप्ता, सोनम कुमारी, सुरमा कुमारी, अरुण सिंह, स्नेहा पांडेय, अर्चना कुमारी, उज्जवल कुमार, आरती कुमारी, रविंद्र उरांव व मृदुला ने कहा कि पुरस्कार पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. प्रभात खबर के इस कार्यक्रम से हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. विद्यार्थियों के साथ आये अभिभावक सुषमा देवी, मो हदीस अंसारी ने भी प्रभात खबर की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम को लोगों ने सराहा़ सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा नेता विष्णु देव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम जिले के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करेगा. पवन कुमार ने कहा कि प्रभात खबर जन-सरोकार से जुड़ कर कार्य करता है. सम्मान समारोह से जिले के विद्यार्थियों में नयी ऊर्जा का संचार होगा. युवा व्यवसायी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है, इससे विद्यार्थी प्रेरित होंगे. वहीं, अन्य विद्यार्थियों को इससे नयी ऊजा मिलेगी़ समाजसेवी अमरजित सिंह ने कहा कि जिले के विद्यार्थियों ने पढ़ाई में बेहतर कर जिले और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है. प्रभात खबर ने सम्मानित कर उन्हें एक नया मार्ग देने का कार्य किया है. जावेद अख्तर ने कहा कि प्रभात खबर के इस कार्यक्रम से बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सराहनीय कदम है. इन्होंने भी बच्चों को कई जानकारी दी : कार्यक्रम में पहुंचे गोल इंस्टीच्यूट के मुकेश उरांव ने कहा कि 10वीं और 12वीं के बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सफलता नहीं मिलने पर बच्चों को घबराने की जरूरत नहीं है. पढ़ाई के साथ संस्कार भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि गोल इंस्टीच्यूट मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की शिक्षा भी बच्चों को देता है. लातेहार में संचालित सेकेंड स्कूल के भौतिकी शास्त्र के एचओडी सुशांत ऋषि सिन्हा ने कहा कि लातेहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि लातेहार जिले के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले नगीना सिंह ने जेइइ मेंस में 92 प्रतिशत अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों को लक्ष्य प्राप्त करने में परेशानी नहीं होती है. लातेहार जिले में सेकेंड स्कूल अलग करके दिखाने का प्रयास किया है. जिसमें सभी के सहयोग की जरूरत है. कार्यक्रम मे चितरंजन प्रसाद, पवन कुमार, आशिष गुप्ता, रामदेव प्रसाद, उमेश अग्रवाल, अतुल कुमार, अनूप कुमार, मुकेश कुमार, प्रदीप प्रसाद, राजन प्रसाद, प्रतिमा देवी, सुनीता देवी, रिंया सिंह समेत काफी संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel