लातेहार ़ अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने सरकारी डिग्री कॉलेज मनिका और मनिका प्लस टू विद्यालय में नियमों की अनदेखी और विद्यार्थियों के हितों से खिलवाड़ का आरोप लगाया है. इस संबंध में अखिल झारखंड छात्र संघ ने उपायुक्त को आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि मनिका डिग्री कॉलेज परिसर में बिना किसी सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के बाहरी लोगों द्वारा कॉलेज व स्कूल का यूनिफार्म पहन कर वीडियो एलबम बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. यह पूरी तरह से गलत और नियमों के खिलाफ है. छात्र संगठन का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन की जानकारी या स्वीकृति के बिना इस तरह की गतिविधि न केवल शिक्षा व्यवस्था की मर्यादा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि छात्राओं की शिक्षा और निजता पर भी सवाल खड़ा करती है. खासकर बालिग और नाबालिग छात्र-छात्राओं का वीडियो बनाकर सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर डालना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है. शिक्षकों की मौजूदगी में होती रही शूटिंग : वीडियो एल्बम में साफ नजर आ रहा है कि एक तरफ एलबम शूट किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर शिक्षक बगल में बैठे हुए हैं. बावजूद किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं की गयी न ही संबंधित जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गयी, यह चिंताजनक है. आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि वीडियो में फूहड़ता दिखायी गयी है. शिक्षा का माहौल खराब करने की साजिश : छात्र संघ के नेता आदित्य दुबे एवं नीरज कुमार ने कहा कि इस तरह की हरकतें शिक्षा के माहौल को खराब करती है और विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा हो सकता हैं. यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगायी गयी तो भविष्य में ऐसी मामले और बढ़ सकते हैं. अखिल झारखंड छात्र संघ ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने एवं दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि बिना अनुमति कोई भी बाहरी या आंतरिक व्यक्ति वीडियो रिकॉर्डिंग या फोटोग्राफी न कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

