10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शारीरिक विकास में खेलकूद प्रतियोगिता सहायक होता है : विधायक

शारीरिक विकास में खेलकूद प्रतियोगिता सहायक होता है : विधायक

महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय में संचालित संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय में शनिवार को 56 वां वार्षिक खेल–कूद महोत्सव संपन्न किया गया. खेल महोत्सव का उद्घाटन मनिका विधायक रामचंद्र सिंह समेत कई अतिथियों ने किया. इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार किया गया. विद्यालय के गोंजागा हाउस, ब्रिटो हाउस, जेवियर हाउस और लोयोला हाउस का मार्च पास्ट किया गया. खेल महोत्सव की शुरुआत में छात्रों ने मनमोहक ड्रिल कर किया. छात्र-छात्राओं ने 400 मीटर, 100 मीटर दौड़, रिले (टोली) दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद एवं गोला-फेंक समेत अन्य प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि खेलकूद विद्यालय के पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा है. जिससे छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होता है. इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियो की छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उत्साहवर्द्धन किया. फादर एम के जोश ने कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को प्रोत्साहित किया जा रहा है. बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे बढ़ रहे हैं. विद्यार्थियो में खेल के प्रति रुचि भविष्य में अच्छा खिलाड़ी बनने में सहयोग करती है. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर दिलीप ने किया. मौके पर फादर सुरेश किडो, फादर रौशन, प्रमुख अभय मिंज, इफ्तेखार अहमद, अजीत पाल कुजूर, रामनरेश ठाकुर, किशोर तिर्की व मुखिया रोशनी कुजूर समेत कई विद्यालय के छात्र और अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel