बारियातू. लातेहार डीएफओ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने सोमवार को थाना क्षेत्र के गोनिया पंचायत अंतर्गत चुंबा व गड़गोमा गांव के जंगली इलाकों में छापामारी कर 35 पीस सखुआ के बोटे व बली बरामद की है. इस संबंध में प्रभारी फोरेस्ट मंगल सिंह ने बताया कि लातेहार डीएफओ को सूचना मिली थी कि माफियाओं की ओर से जंगल से सखुआ के पेड़ों की अवैध तरीके से कटायी कर तस्करी की जा रही है. बड़ी मात्रा में लकड़ी काट कर रखे गये हैं. सूचना के बाद बालूमाथ रेंजर नंदकुमार मेहता के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने जंगल में छिपाकर रखी गयी सखुआ की लकड़ियों को जब्त कर लिया. वनकर्मी ने बताया कि जब्त लकड़ी बारियातू वन कार्यालय लाया गया है. तस्करों की पहचान कर ली गयी है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप है. अधिकारी ने कहा कि जंगलों को बचाने के लिये आगे भी इस तरह का अभियान चलते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है