16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधी गैंग अमन साहू व राहुल सिंह के लेवी का पैसा हस्तांतरण करनेवाला रांची का अपराधी गिरफ्तार

अपराधी गैंग अमन साहू व राहुल सिंह के लेवी का पैसा हस्तांतरण करनेवाला रांची का अपराधी गिरफ्तार

बालूमाथ़ स्थानीय पुलिस ने अपराधी गिरोह अमन साहू और राहुल सिंह गिरोह के लेवी के पैसे का लेन-देन करनेवाले रांची निवासी एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उसके द्वारा करीब 50 लाख रुपये के लेन-देन का मामला सामने आया है. उसकी पहचान शाहिद अंसारी पिता नवाब अंसारी (आजादनगर, लोअर बाजार-रांची) के रूप में की गयी है. कांड के अनुसंधान में मिली महत्वपूर्ण जानकारी, तब हुआ खुलासा : गुरुवार को स्थानीय थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरूआ ने बताया कि शाहिद अंसारी ने आपराधिक गिरोह अमन साहू और राहुल सिंह के करीब 50 लाख रुपये नगद राशि को ऑनलाइन जमा व अन्य विधि से ट्रांसफर करने का कार्य किया था. शाहिद अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्य सह मधुपुर जेल में बंद आकाश राय व मोनू का साढू है. वह गिरोह में कई वर्षों से काम कर रहा है. पुलिस ने बताया कि बालूमाथ थाना कांड संख्या 12/25 को लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही थी. इस कांड में सात अपराधियों को पुलिस ने जेल भेजा था. इसी कांड के अनुसंधान में पता चला कि गिरोह के सदस्यों द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर एक दूसरे से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. जांच के बाद पता चला कि नवंबर 2024 से अब तक कुल 50 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है. यह शाहिद अंसारी नामक व्यक्ति द्वारा किया गया है. इसके बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. रांची से शाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक एंड्राइड मोबाइल मिला है. लेनदेन संबंधित कई सबूत भी मिले हैं. छापेमारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरूआ के अलावे थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, एसआइ गौतम कुमार, अनुभव सिन्हा, होसेन डांग, अमित कुमार, देवेंद्र कुमार व पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel