फोटो : 5 चांद 4 : बच्चों से बातचीत करते उपायुक्त. प्रतिनिधि . विद्यालय में अव्यवस्था देख भड़के डीसी, जमकर लगाई फटकार बालूमाथ. उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता बुधवार को बालूमाथ पहुंचे. उन्होंने प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. सबसे पहले डीसी उच्च विद्यालय शेरेगड़ा पहुंचे. यहां कई शिक्षक एक जगह इकट्ठा होकर गपशप करते दिखे. मध्याह्न भोजन में कमी, स्कूल में गंदगी का अंबार व पेयजल की कमी देख वे भड़क गये. सभी शिक्षकों को जमकर फटकार लगायी. जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. शेरेगड़ा में डीसी ने कई लोगों की समस्या सुनी. यहां से वे शेरेगड़ा आंगनबाड़ी केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान भी गये. स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चों की समस्या से रूबरू हुए. 12वीं की छात्राओं से बातचीत भी की. उनकी रूचि पूछी. डीसी ने उनकी समस्याओं के बाबत गंभीरता निर्णय लेने की बात कही. छात्रा पूजा कुमारी व नैंसी कुमारी ने कहा कि गोष्ठी का आयोजन कर हमारे अभिभावकों को जागरूक करने की जरूरत है. ताकि यहां से पढ़ाई करने के बाद हमारी शादी नहीं करवा दे. हमलोग आगे पढ़ना चाहते है. बच्चियों ने कस्तूरबा स्कूल तक आने वाले जर्जर पथ ही जानकारी दी. कुछ बच्चियों ने स्मार्ट क्लास चलाने की मांग की. उपायुक्त ने वार्डन शिखा कुमारी को अतिरिक्त कमरा बनवाकर स्मार्ट क्लास चलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार के समुचित साधन जुटाकर लोगों की समस्या दूर करना ही सभी अधिकारी व कर्मियों का लक्ष्य होना चाहिये. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश महतो, लातेहार एसडीएम अजय कुमार ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ सोमा उरांव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है