बरवाडीह़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख सुशीला देवी, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, उप प्रमुख बीरेंद्र जायसवाल, चिकित्सा प्रभारी डॉ मंटू कुमार, सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह उर्फ पिंटू व पंसस प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. स्वास्थ्य मेला में विभाग की ओर से कुल 28 स्टॉल लगाये गये थे. इनमें सामान्य चिकित्सा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, दंत चिकित्सा, आयुष (आयुर्वेद एवं होम्योपैथी), पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग, नेत्र जांच सहित कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी गयी. साथ ही योग अभ्यास के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस तरह का निःशुल्क स्वास्थ्य मेला सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है. इससे आम जनता को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है. हालांकि, स्वास्थ्य मेला में ग्रामीणों की अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गयी. इसे लेकर प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग पर प्रचार-प्रसार में कमी का आरोप लगाया. मौके पर डाॅ अनुपमा एक्का, डाॅ प्रभात, बीपीएम ओम प्रकाश गुप्ता, प्रबंधक विनिता कुमारी, आलोक तिवारी, राजेश चंद्र उर्फ बबलू, आरती रजनी सुरीन, साजदा बीबी, हसीब अंसारी, दीपक सिंह, जियाउल अंसारी समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

