हेरहंज ़ बुधवार को सीएस राजमोहन खलखो के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन स्थानीय आरोग्य केंद्र भवन परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख पार्वती देवी, उपप्रमुख विजय उरांव, बीडीओ अमित कुमार, सीओ दिवाकर दुबे, सांसद प्रतिनिधि रंजीत जायसवाल, विजय गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू वर्मा, मुखिया प्रीति कुजूर व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आदिवासी रीति-रिवाज से अतिथियों का स्वागत किया गया. स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों की जांच के लिए स्टॉल लगाये गये थे. काफी संख्या में महिला-पुरुष यहां पहुंचे. स्वास्थ्य जांच कराकर निःशुल्क दवाइयां प्राप्त की. स्वास्थ्य मेले में कुल 248 लोगों ने इसका लाभ उठाया. इनमें आभा कार्ड के लिए 62 आवेदन आये. आयुष्मान कार्ड के 60, परिवार नियोजन परामर्श के लिए 35, एनसीडी (गैर-संक्रामक रोग) जांच 57, टीबी जांच 10, मलेरिया जांच 20, कुष्ठ रोग जांच 16, दंत चिकित्सा सेवाएं 76, आयुर्वेद परामर्श 67, होम्योपैथी परामर्श 31, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के लिए चार आवेदन मिले. स्वास्थ्य मेले में आयुष चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ सुरभि, दंत चिकित्सक डॉ अलीशा टोप्पो, बीपीएम पंकज पांडेय, एलटी संदीप कुमार, एमपीडब्ल्यू संजय कुमार, संजय गंझू, तरूण तिर्की, एसटीएस राजीव रंजन समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी ने ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श व सेवाएं दी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

