10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह के अंदर चिह्नित लाल निशान के अनुसार अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश

एक सप्ताह के अंदर चिह्नित लाल निशान के अनुसार अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश

बरवाडीह़ प्रखंड मुख्यालय के मेन रोड स्थित छठ घाट मार्ग पर हो रहे लगातार अतिक्रमण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. शनिवार को पुरानी बस्ती के ग्रामीणों द्वारा की गयी लिखित शिकायत पर अंचल अधिकारी लवकेश सिंह की उपस्थिति में राजस्व उप निरीक्षक अलीमुद्दीन अंसारी, अंचल अमीन झमन सिंह की टीम ने स्थल पर पहुंचकर सड़क की नापी की. नापी के बाद अमीन ने स्थल पर लाल निशान लगाते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी सड़क पर भी अतिक्रमण किया गया है. कई जगहों पर छज्जा सड़क की जमीन पर निकाला गया है और आगे का पिलर भी सड़क भूमि के अंदर पाया गया है. इसके अलावा डॉ विजय सिंह की जमीन पर कब्जा की पुष्टि हुई है. अंचल अधिकारी ने निर्माण कार्य करा रहे लोगों को 48 घंटे के भीतर जमीन के खरीद-बिक्री से संबंधित मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर चिह्नित लाल निशान के अनुसार अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया है. ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद ने बताया कि डॉ विजय सिंह को भी मामले की पूरी जानकारी है और उन्होंने अंचल कार्यालय के माध्यम से नोटिस जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जहां वास्तविक भूमि आठ डिसमिल है, वहीं 16 डिसमिल पर कब्जा किया जा रहा है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी, समाजसेवी शिवनारायण प्रसाद व बबलू समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel