बालूमाथ. बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम बालूमाथ थाना क्षेत्र के पचफेड़ी ग्राम के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक सवार रोहित उरांव (18 वर्ष) पिता संतोष उराँव (ग्राम मारंगलोइया, बालूमाथ) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा बाइक सवार संजय गंझू (20 वर्ष) पिता बिगन गंझू (ग्राम झाबर,बालूमाथ) गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार संतोष उरांव अपने घर से अपने नानीघर पचफेडी ग्राम जा रहा था. वहीं दूसरा बाइक सवार युवक हेरहंज से बालूमाथ की ओर आ रहा था. इसी दौरान पचपेड़ी ग्राम के समीप दोनों बाइक सवारों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ध्रुव कुमार ने जांचोंपरांत रोहित उरांव को मृत घोषित कर घोषित कर दिया. वहीं गंभीर से घायल युवक संजय गंझू को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया. लोगों की माने तो दोनों बाइक सवार शराब के नशे में धुत थे. बिना हेलमेट थे. जिस कारण यह घटना घटित हुई.
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी बाइक, रेफर
बालूमाथ. एनएच 99 पर बालूमाथ थाना क्षेत्र में चितरपुर ग्राम के समीप एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार राकेश गंझु पिता लालमोहन गंझु (ग्राम कोमर, बालूमाथ) निवासी मंगलवार की देर रात अपने घर से चंदवा की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस दौरान चितरपुर ग्राम के समीप मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में मोहन गंझू रात भर सड़क किनारे ही पड़ा रहा. सुबह ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो लोगों के सहयोग से घायल राकेश को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्तिथि को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है