लातेहार ़ सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) की 32वीं बटालियन के तत्वावधान में बुधवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित लाटू और कुजरूम समेत कई सुदूरवर्ती गांवों में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों के बीच कृषि उपकरण, दैनिक जरूरत की वस्तुएं और खेल सामग्री का वितरण किया. साथ ही मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणों और मवेशियों का उपचार भी किया गया. स्वरोजगार और कौशल विकास पर जोर : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसबी 32 बटालियन के डीआइजी मानवेंद्र ने कहा कि इन सामग्रियों के वितरण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है. उन्होंने कहा कि नागरिक कल्याण मंत्रालय के तहत प्रतिवर्ष कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, ताकि ग्रामीण आर्थिक रूप से सक्षम और स्वावलंबी बन सकें. प्रशासन हर कदम पर ग्रामीणों के साथ : उपायुक्त : मौके पर मौजूद उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के विकास और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी जिला व पुलिस प्रशासन की है. एसएसबी द्वारा प्रदान की गयी सामग्रियों का सही उपयोग कर ग्रामीण आत्मनिर्भर बन सकते हैं. उन्होंने लोगों से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील की. वहीं, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जीवन कठिन जरूर है, लेकिन पुलिस प्रशासन हर मोड़ पर ग्रामीणों की सहायता के लिए तत्पर है. सामाजिक जागरूकता और जनभागीदारी : कमांडेंट राजेश सिंह ने बताया कि शिविर के माध्यम से न केवल सामग्री बांटी गयी, बल्कि ””””बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ””””, ””””नशा मुक्त भारत””””, और ””””सुकन्या समृद्धि योजना”””” जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया. उन्होंने ग्रामीणों से पौधरोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. 230 ग्रामीणों को मिला लाभ : इस विशेष शिविर में कुल 230 ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. इससे पूर्व, अधिकारियों के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, बीडीओ अभय कुमार, सीओ दिनेश कुमार मिश्रा, डॉ अंकित पांडेय, डॉ पुरुषोत्तम कुमार, रक्मणी नगेसिया, मुखिया उपेंद्र उरांव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

