गंगासागर मेला : मुख्यमंत्री ने ट्रांजिट कैंप का किया उद्घाटन
एसआइआर के नाम पर समाज के विशिष्ट लोगों को परेशान कर रहा चुनाव आयोग : सीएम
संवाददाता, कोलकाताबंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चल रही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़े सवाल उठाये हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एसआइआर के नाम पर न केवल आम जनता, बल्कि समाज के विशिष्ट और प्रतिष्ठित लोगों को भी परेशान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन, प्रख्यात कवि जय गोस्वामी और टॉलीवुड सुपरस्टार देव को एसआइआर के तहत सुनवाई के लिए भेजे गये नोटिस पर गहरी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर नोबेल विजेता अमर्त्य सेन को नोटिस क्यों भेजा गया? मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर्त्य सेन की उम्र 90 वर्ष से अधिक है और उस दौर में कम उम्र में विवाह होना सामान्य बात थी. उन्होंने यह भी कहा कि अमर्त्य सेन के माता-पिता की उम्र में 15 वर्ष से कम का अंतर होना कोई असामान्य बात नहीं है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाबूघाट के पास गंगासागर मेला आउट्राम घाट ट्रांजिट प्वाइंट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गंगासागर मेला में आने वाले पुण्यार्थियों से शांतिपूर्वक यात्रा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. इस बार मेले में भारी भीड़ की संभावना है, इसलिए पुलिस-प्रशासन का पूरा सहयोग करें, ताकि मेला शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

