12 घंटे तक चली इडी की तलाशी जांच एजेंसी के अधिकारियों के जाने के बाद आइ-पैक कार्यालय से मंत्री सुजीत बोस भी हुए रवाना
संवाददाता, कोलकाताकरीब 12 घंटे तक चले अभियान के बाद जब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अधिकारियों की टीम विधाननगर के सेक्टर फाइव स्थित राजनीतिक सलाहकार संस्था आइ-पैक के कार्यालय से बाहर निकली, तो बाहर मौजूद तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने ‘जय बांग्ला’ के नारे लगाने शुरू कर दिये. इडी के वाहन वहां से निकलते ही पूरे इलाके में नारेबाजी तेज हो गयी. गुरुवार सुबह जब केंद्रीय जांच एजेंसी आइ-पैक के कार्यालय में दाखिल हुई थी, उस समय दफ्तर में गिने-चुने कर्मचारी ही मौजूद थे. लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही यह कार्यालय राजनीतिक हलचल का केंद्र बन गया. दोपहर को राज्य पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे. इधर, दमकल मंत्री सुजीत बोस के साथ तृणमूल के अन्य नेता भी वहां पहुंचे. सबसे खास बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वहां पहुंचने की रही. वह करीब चार घंटों तक आइ-पैक कार्यालय में मौजूद रहीं. आइ-पैक के पदाधिकारी प्रतीक जैन के वहां पहुंचने के बाद ही सुश्री बनर्जी वहां से रवाना हुईं. इधर, शाम होते-होते आइ-पैक के बहुमंजिला भवन के नीचे भारी भीड़ जमा हो गयी. कहीं राज्य पुलिस तैनात थी, तो कहीं केंद्रीय बलों का पहरा दिखा. पूरे दिन राजनीतिक तनाव का माहौल बना रहा. गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे इडी के अधिकारी आइ-पैक कार्यालय से बाहर निकले. 11वीं मंजिल से कई दस्तावेज लेकर वे नीचे पार्किंग में पहुंचे और कागजात अपनी गाड़ियों में रखे. इसी दौरान बाहर मौजूद लोगों की भीड़ और बढ़ गयी. लोगों के बीच यह सवाल गूंजने लगा कि इडी आखिर क्या-क्या दस्तावेज अपने साथ ले जा रही है.जैसे ही इडी की गाड़ियां पार्किंग से निकल कर सड़क पर आयीं, तृणमूल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ जय बांग्ला के नारे लगाये गये. उल्लेखनीय है कि इडी अधिकारियों के निकलते ही इलाके में मौजूद तृणमूल नेता और राज्य के मंत्री सुजीत बोस भी वहां से रवाना हो गये.
दिन भर सेक्टर फाइव स्थित इस इमारत के नीचे विधाननगर के विधायक सुजीत बोस मौजूद थे. विधाननगर नगर निगम की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती भी मौके पर उपस्थित रहीं. ईडी के निकलते ही वह भी वहां से चली गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

