तसवीर-1 लटे-6 शादी में शामिल जोड़ेसंतोष कुमार. बेतला. बेतला नेशनल पार्क के समीप बरवाडीह प्रखंड के सरईडीह के प्रसिद्ध शिव शक्ति मंदिर वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गयी है. शादी-विवाह के लिए युगलों और उनके परिजनों की चाहत अब धीरे धीरे बढ़ने लगी है.पलामू प्रमंडल के भव्य मंदिरों में एक चर्चित इस मंदिर में भगवान शिव को साक्षी मानकर अबतक चार जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं. शादी-विवाह को लेकर मंदिर परिसर गुलजार होने लगा है. मंदिर समिति के द्वारा शक्ति मंदिर की ओर से मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए मंदिर परिसर की साफ- सफाई के मामूली शुल्क लिया जाता है. इस दौरान हाल ही में दो जोड़ों का विवाह कराया गया. ये सभी जोड़ों के परिजनों के आर्थिक रूप से कमजोर रहने के कारण वैवाहिक बंधन में बंधने में परेशानी महसूस कर रहे थे लेकिन जब समिति को इसकी जानकारी मिली तो उनका विवाह मंदिर परिसर में धूमधाम से कराया. विदाई के समय समिति के लोगों के अलावा गांव के काफी संख्या में लोग मौजूद थे. मंदिर के अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज के समय में किसी बड़े होटल से वैवाहिक कार्यक्रम करना निर्धन और मध्यम वर्गीय परिवार के लिए परेशानी होती है. वहीं कई लोग मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर वैवाहिक कार्यक्रम को पूरा करना चाहते हैं इस उद्देश्य से इस मंदिर में वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. मंदिर के संस्थापक अमरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रयास होगा कम से कम शुल्क में लोगों का वैवाहिक कार्यक्रम को संपन्न कराया जा सके. भविष्य में सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम को भी आयोजित करने का कार्यक्रम है. मंदिर समिति के उमेश प्रसाद,जोखन प्रसाद ,नवल प्रसाद गुप्ता, दीवान सिंह आशीष प्रसाद गुप्ता उजाला प्रसाद, चंदन प्रसाद, विक्रम प्रसाद सहित कई लोग सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है