36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लातेहार के बालूमाथ में मंदिरों में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

पिछले शनिवार की रात बालूमाथ के शिव मंदिर नगड़ा, पहाड़ी मंदिर जर्री व रामघाट मंदिर से घंटा, पीतल की बाल्टी, लोटा, गगरा, दीपक समेत कई सामान की चोरी की गयी थी

थाना क्षेत्र में पिछले दिनों तीन मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा स्थानीय पुलिस ने कर लिया है. मंगलवार को बालूमाथ थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि तीन दिन के भीतर मंदिर में चोरी करने के दो व चोरी के सामान खरीदने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है.

श्री प्रसाद ने बताया कि पिछले शनिवार की रात शिव मंदिर नगड़ा, पहाड़ी मंदिर जर्री व रामघाट मंदिर से घंटा, पीतल की बाल्टी, लोटा, गगरा, दीपक समेत कई सामान की चोरी की गयी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया था. मंदिर में चोरी करने के आरोपी मो रिजवान उर्फ ताड़ी उर्फ पिंटू पिता मो असगर (ग्राम रहमत नगर, बालूमाथ),

मोहम्मद इरफान अंसारी पिता कलीम अंसारी (ग्राम जर्री, बालूमाथ) व चोरी का सामान खरीदने के आरोपी व दोहरे हत्याकांड का आरोपी सहदेव सोनी पिता हरिभजन सोनी,(ग्राम झाबर,बालूमाथ) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से चोरी की गयी पीतल की दो बाल्टी, पीतल का पांच झाल, पीतल के दो व कांसा के एक लोटा, पीतल का एक गगरा, कांसे की चार थाली, पीतल का एक प्लेट, पीतल की छह कटोरी समेत अन्य सामग्री बरामद की है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी श्री प्रसाद के अलावा पुअनि कुबेर साव, धीरज कुमार, दुति कृष्ण महतो, सअनि चंद्रशेखर दुबे, संजय चौधरी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

एक ही रात की थी तीन मंदिर में चोरी :

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि एक ही रात में तीन मंदिर में जाकर चोरी की थी. इस घटना में दो लोग शामिल थे. चोरों ने बताया कि चोरी के सामान को सहदेव सोनी के पास बेचा था. ज्ञात हो कि मंदिर में चोरी की घटना के बाद नगड़ा ग्राम में सनातनीयों ने आपातकालीन बैठक की थी. मंदिर में चोरी की घटना की निंदा की गयी थी. बैठक में रामनवमी से पूर्व उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कराने की सहमति बनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें