बरवाडीह़ पलामू प्रमंडल की बहुप्रतीक्षित उत्तरी कोयल जलाशय (मंडल डैम) परियोजना को लेकर सोमवार को पलामू सांसद बीडी राम ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ वाप्कोस कंपनी के महाप्रबंधक संजय शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. सांसद ने परियोजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साइट पर पहुंचे 10 गेट, दो का निर्माण जारी : समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि मंडल डैम में कुल 12 गेट लगाये जाने हैं, जिनमें से 10 गेट साइट पर पहुंच चुके हैं. शेष दो गेटों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिन्हें जल्द ही उपलब्ध करा दिया जायेगा. परियोजना का निर्माण कर रही एजेंसी वाप्कोस लिमिटेड के महाप्रबंधक संजय शर्मा ने सांसद को भरोसा दिलाया कि दिसंबर 2026 तक परियोजना के सभी कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. जल्द बनेगा बरवाडीह-मंडल मार्ग : क्षेत्रवासियों के लिए एक और बड़ी खबर यह है कि बरवाडीह से मंडल डैम तक की करीब 22 किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. सड़क निर्माण के लिए निविदा (टेंडर) प्रकाशित कर दी गयी है. जल्द ही निविदा का निष्पादन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा, जिससे आवागमन सुगम होगा. मौके पर ये थे मौजूद : निरीक्षण के दौरान पलामू जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, शिव कुमार मिश्रा, अलख दुबे, बरवाडीह सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी, दीपक राज, भाजपा नेता अतुल कुमार, भोला पांडेय, कौशल झा समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

